(बालाघाट)उर्वरक वितरण केंद्रों पर कृषि विभाग का अमला रहेगा मौजूद, किसानों को बताएंगे डीएपी का विकल्प
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 17 जून (आरएनएस)। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 15 जून से पीएम जनमन व धरती आबा के तहत प्रारम्भ हुए शिविरों को उपयोगी बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सहायक आयुक्त और समस्त एसडीएम को निर्देश दिए है कि रूटीन में शिविर आयोजित नही करना है। कुछ अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। इसके लिए अच्छी प्लानिंग और निगरानी की जाए। कृषि विभाग को खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हर वितरण केंद्र पर कृषि विभाग का अमला मौजूद रहें। वहीं अमले द्वारा किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में उपलब्ध खाद एनपीके में मौजूद तत्वों और उससे लाभ तथा तुलनात्मक जानकारी देंगे। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने जल गंगा संवर्धन अभियान के शेष बचें दिनों में सभी शासकीय विभागों और नगरीय निकायों को अपने-अपने भवनों पर जहां रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र लगाने की गुंजाइश है, वहां कार्य करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिला अस्पताल को एनक्वास सर्टिफाइड होने पर इससे होने वाले लाभ की जानकारी लेते हुए, 40 लाख रुपये की राशि के उपयोग के सम्बंध में आंकलन कर मशीन व अन्य उपकरण की योजना बनाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस के सम्बंध में सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए है कि इसमें विभाग के सभी शाखाओं के कर्मचारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। इस सम्बंध में कोषालय अधिकारी से सूची भी मांगी गई है। टीएल बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ,सहायक कलेक्टर श्री आकाश अग्रवाल, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, जनजाति कार्य विभाग व डूडा प्रभारी श्री राहुल नायक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा सहित समस्त विभाग प्रमुख व अनुभागों का अमला गूगल मीट से जुड़ा।खाद की उपलब्धता के बारे में किसानों को अवगत कराएंगे कृषि अधिकारीकलेक्टर श्री मीना ने कृषि विभाग को स्?पष्?ट निर्देश दिए है कि बुवाई के दौरान किसी भी किसान को उर्वरक वितरण में कोई समस्या न हो, इसके लिए विभाग सचेत रहें। वितरण केंद्र पर ग्रामीण विस्तार अधिकारी मौजूद रहकर किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डीएपी के विकल्प के सम्बंध में अवगत कराएं। विभाग के अमले की तैनाती करते हुए निर्देशित करें कि मिनी कार्यशाला भी आयोजित हो जाये। कृषि उपसंचालक श्री मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अभी 9600 एमटी यूरिया,4000 एमटी एनपीके, 6000 एमटी एसएसपी के अलावा भी खाद उपलब्ध है। साथ ही 1500 एमटी की एक अन्य रैक प्राप्त हुई है। जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है।रविवार को आयोजित हुए शिविर पुन: लगाए जाएंगेपीएम जनमन व धरती आबा योजना के तहत जिले में 15 जून से शिविरों का आयोजन प्रारम्भ हुआ है। टीएल बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने शिविरों का कार्य संतोषजनक नही पाये जाने पर रविवार को आयोजित हुए। शिविर पुन: आयोजित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने विभाग वार जिला प्रमुखों को योजना में प्रगति तथा लाभार्थी तक पहुँच कर लाभ देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि डेली रूटीन मानकर शिविर न लगाएं। अच्छे परिणाम दिखाए। सभी विभाग एक सूत्र में बंधकर कार्य में जुटे। ज्ञात हो कि यह शिविर 30 जून तक आयोजित होंगे। शिविर आयोजन के पश्चात विभागों द्वारा अपनी प्रगति की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करानी होगी। पीएम जनमन के तहत जिले के 260 गांवो में निवासरत ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।आई वार्ड और डायलिसिस मशीन बढाने की योजनाजिला अस्पताल को राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफाइएड हो जाने पर कलेक्टर श्री मीना ने टीएल में अब आगे कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए है अब 40 लाख रुपये प्राप्त होंगे।इससे आई वार्ड के लिए तथा अतिरिक्त डायलिसिस मशीन का प्रस्ताव तैयार करें। इसके अलावा अन्य आवश्यक उपकरण भी शामिल करें। कलेक्टर श्री मीना ने सीएचसी लांजी को मिल रही राशि व उसके उपयोग की जानकारी प्रस्तावित बैठक में रखने के निर्देश दिए है।पीएम सोलर कृषक मित्र योजना के लिए गठित होगी समितिटीएल बैठक में कलेक्टर श्री मीना पीएम सोलर कृषक मित्र योजना के सम्बंध में एमपीईबी अधिक्षण यंत्री श्री दीपक उइके से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा विभाग अंतर्गत इस योजना का क्रियान्वयन होना है। योजना में एक समिति का गठन होना है। समिति गठित होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री मीना ने अक्षय ऊर्जा अधिकारी को पत्र जारी कर समिति गठित करने तथा बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए है। इस योजना में ऐसे किसान जिनके स्थायी विद्युत कनेक्शन नही है न ही क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता है। ऐसे किसानों को सोलर पैनल प्रदान किया जाना है।पीएचई और पंचायत जल स्त्रोतों का करेगा क्लोरीनेशनकलेक्टर श्री मीना ने ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पीएचई व पंचायत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित जलस्रोतों का क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए है। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन,सीपी ग्राम, सीएम मॉनीट, सीएस मॉनीट,इकेवायसी आदि विषयों की समीक्षा की।
Related Articles
Comments
- No Comments...