(बालाघाट)कलेक्टर ने किया डीपीसी, उद्यान, उद्योग एवं लोक निर्माण विभाग कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देशकार्यालय में नहीं होने के बाद भी कार्यालय में होना बता रहे थे डीपीसीबालाघाट 18 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्?टर श्री मृणाल मीणा ने 18 जुलाई को जिला मुख्?यालय बालाघाट स्थित सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्?वयक कार्यालय, सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, जिला व्?यापार एवं उद्योग केंद्र तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्?यवस्?थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गए है।डीपीसी कार्यालय के 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गएकलेक्?टर श्री मीणा 18 जुलाई को अचानक सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्?वयक कार्यालय पहुंचे तो वहां पर भारी अव्?यवस्?था? पायी गई। जिला परियोजना समन्?वयक जीपी बर्मन कार्यालय में उपस्थित नहीं थे लेकिन उनके टेबल पर कम्?प्?युटर में ई-ऑफिस का लागिन खुला हुआ था। कलेक्?टर श्री मीणा ने परियोजना समन्?वयक श्री बर्मन को फोन लगाकर पूछा कि वे इस समय कहां पर है। इस पर श्री बर्मन ने जवाब दिया कि मैं कार्यालय में उपस्थित हूँ। जबकि वे कार्यालय में उपस्थित नहीं थे और जब कलेक्?टर श्री मीणा कार्यालय का निरीक्षण कर जाने लगे तब वे कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना समन्?वयक विवेक गुप्?ता, योगेश बिसेन, श्रीश थानथराटे, दिनेश गौतम, सहायक ग्रेड-3 आकाश वल्?के, एमआईएस प्रोग्रामर भाकचंद पारधी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक सौरकुड़े अनुपस्थित पाए गए।डीपीसी द्वारा पाठ्य पुस्?तक वितरण की गलत जानकारी दी गई, कार्यालय में रखी थी पुस्?तके डीपीसी कार्यालय के निरीक्षण में पाया गया कि छात्र छात्राओं को नि:शुल्?क वितरण के लिए आयी पाठ्यपुस्?तके बहुत अधिक संख्?या में रखी पायी गई। 17 जुलाई को कलेक्?टर द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान परियोजना समन्?वयक श्री बर्मन द्वारा बताया गया था कि स्?कूलों में 100 प्रतिशत पाठ्यपुस्?तकों का वितरण कर दिया गया है और पोर्टल पर एंट्री करना शेष है। इससे समझ आया कि परियोजना समन्?वयक श्री बर्मन द्वारा बैठकों में पाठ्य पुस्?तक वितरण संबंधी झूठी एवं भ्रामक जानकारी दी जा रही थी। परियोजना समन्?वयक का कार्यालय अस्?त–व्?यस्?त पाया गया और साफ-सफाई की व्?यवस्?था पर्याप्?त नहीं थी। कलेक्?टर श्री मीणा ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यालय में रखी पाठ्य पुस्?तकों का शीघ्र वितरण एवं पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्?होंने कार्यालय की साफ-सफाई एवं स्?वच्?छता पर विशेष ध्?यान देने के निर्देश दिये।सहायक संचालक उद्यान विभाग कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सहायक संचालक श्री क्षितिज कराड़े वीडियों कान्?फ्रेंस गये हुए है। कार्यालय के ग्रामीण उद्यान विस्?तार अधिकारी सीपी नारनौरे, जितेंद्र वनवासी एवं संध्?या इनवाती अनुपस्थित पाये गए। कार्यालय में नर्सरी श्रमिक एवं ऑपरेटर उपस्थित पाये गए। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अड़मे उपस्थित नहीं पाये गए एवं कार्यालय में भारी अव्?यवस्?था? पायी गई।जिला व्?यापार एवं उद्योग केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रबंधक श्री गजभिये द्वारा उपस्थिति पंजी पर हस्?ताक्षर नहीं किये गए है। महाप्रबंधक श्रीमती प्रीति मर्सकोले सहित कार्यालय की कर्मचारी वीणा चौहान और रागिनी ठाकुर अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय के एक कक्ष में कबाड़ रखा हुआ पाया गया और साफ-सफाई की व्?यवस्?था संतोषजनक नहीं पायी गई। कलेक्?टर श्री मीणा ने इस दौरान निर्देशित किया कि प्रबंधक श्री गजभिये उपस्थिति पंजी में नियमित रूप से हस्?ताक्षर करे। कार्यालय के निवेश प्रोत्?साहन कक्ष को व्?यवस्थित व सुसज्जित बनाने के निर्देश दिये गए। महाप्रबंधक श्रीमती प्रीति मर्सकोले को निवेशकों के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने एवं उद्योग निवेश क्षेत्र के संबंध में त्?वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।कलेक्?टर श्री मीणा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है और कार्यालयीन व्?यवस्?था को व्?यवस्थित एवं सुसज्जित रखने कहा गया है। कार्यालय एवं परिसर में साफ-सफाई एवं स्?वच्?छता पर विशेष ध्?यान देने के निर्देश दिये गए है। कलेक्?टर श्री मीणा ने सहायक कलेक्?टर श्री आकाश अग्रवाल को लोक निर्माण विभाग कार्यालय के निरीक्षण की विस्?तृत रिपोर्ट तैयार करने कहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...