(बालाघाट)कांग्रेस से बागी निर्दलीय विधायक को टिकट मिलने के पहले विरोध शुरू, कार्यकर्ताओं ने परिणाम भुगतने की दी चेतावनी

  • 01-Oct-23 12:00 AM

बालाघाट 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। हर एक उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने के लिए जोर शोर से लगा हुआ है। इसी बीच बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। उन्हें टिकिट मिलने की चर्चा तेज होते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में विरोध के सुर भी तेज होने लगे हैं।बता दें कि प्रदीप जायसवाल कांग्रेस से बागी निर्दलीय विधायक हैं जिनकी भाजपा से उम्मीदवारी तय मानी जा रही है। लेकिन चर्चाओं के बीच वारासिवनी के भाजपा नेता और कार्यकर्ता विधायक जायसवाल का जमकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक योगेंद निर्मल भी भाजपा में प्रदीप जायसवाल की एंट्री रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसके अलावा भाजपाईयों में भी विरोध के सुर लगातार बढऩे लगे हैं।दरअसल, हाल ही में वारासिवनी के गणेश मंदिर में भाजपा की बैठक आयोजित थी, जहां बालाघाट जिला प्रभारी दयाशंकर सिंह के सामने वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। प्रदीप गुड्डा जायसवाल के भाजपा में प्रवेश व उम्मीदवार बनाए जाने का जमकर विरोध किया। इस मामले को लेकर जिला प्रभारी दयाशंकर सिंह के साथ नेताओं व कार्यकर्ताओं की जमकर बहस भी हुई और प्रदीप जायसवाल को टिकट देने पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी को परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे डाली।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment