(बालाघाट)तालाब में डूबने से दो की मौत

  • 23-Aug-25 12:00 AM

बालाघाट,23 अगस्त (आरएनएस)। वारासिवनी और कटंगी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग तालाबों में डूबने से दो लोगों की जान चली गई। वारासिवनी थाना क्षेत्र के कटंगझरी तालाब में पहली घटना हुई। कटंगटोला निवासी 55 वर्षीय रामप्रसाद मछली पकड़ते समय तालाब में फिसल गए।शुक्रवार शाम की घटना में तालाब में पानी अधिक होने और अंधेरे के कारण तत्काल शव की तलाश नहीं की जा सकी। शनिवार को मुख्यालय से होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हवलदार रामभरोस वरकड़े के नेतृत्व में टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।दूसरी घटना कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम टेकाड़ी कालीमाटी में हुई। शनिवार दोपहर 12 बजे नहाने गए 55 वर्षीय रामचंद्र चौधरी गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने उनके शव को तालाब से बाहर निकाला।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment