(बालाघाट)पुलिस की विशेष कॉम्बिंग गश्त में 96 वारण्टी गिरफ्तार
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 26 अक्टूबर (आरएनएस)। एसपी समीर सौरभ के निर्देशन और एएसपी विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में बुधवार की रात को पुलिस द्वारा जिले में विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में 06 अधिकारियों के अलावा समस्त थाना प्रभारी स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्यवाही की। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना क्षेत्र में निवासरत, छुपे हुए जिलाबदर, गुण्डे एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग सहित स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारण्ट को तामील कराने का प्रयास किया गया है। आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान चलाये जाते रहेंगे, जिससे गुण्डा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके।-कॉम्बिंग गश्त के दौरान की गई कार्यवाहीबुधवार को 157 पुलिस कर्मियों ने रात मव कार्यवाही करते हुए 52 स्थायी वारंट तामील कराये है। इसी तरह गिरफ्तारी के 44 वारंट, 25 जिला बदर के आरोपियों, 77 निगरानी बदमाश और 71 गुंडा बदमाशो पर नजर रखी गई। आचार संहिता लगने के बाद से अब टी 156 स्थाई वारंट और 449 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गए है।
Related Articles
Comments
- No Comments...