(बालाघाट)बेटी की जगह पिता गौरीशंकर ने भरा नामांकन: बीजेपी ने बालाघाट से मौसम को दिया है टिकट, सियासी हलचल तेज
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। गौरीशंकर के नामांकन भरने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है।बताया जा रहा है कि बेटी मौसम बिसेन के खराब स्वास्थ्य की खबरों के बीच पिता गौरीशंकर ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं एमपी विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने पर गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्चा भरा है।आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने एमपी चुनाव 2023 के लिए गौरीशंकर की बेटी मौसम सिंह बिसेन पर भरोसा जताया है। मौसम बिसेन ने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की है। वर्तमान वे बीजेपी की जिला महामंत्री है। पिता गौरीशंकर बिसेन सात बार के विधायक और दो बार के सांसद रह चुके हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...