(बालाघाट)बैलगाड़ी पर संवार हुई रिटर्निग अधिकारी
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
17 नवम्बर को होने वाले मतदान की अपील के लिए पहुँची गांवों में बालाघाट ,21 अक्टूबर (आरएनएस)। वारासिवनी विधानसभा के नरोड़ी गांव में शुक्रवार को उस समय कौतुहल का विषय बन गया। हलचल सी हुई जब वहां की रिटर्निंग अधिकारी कामिनी ठाकुर बैलगाड़ी पर संवार होकर पहुँची। उनके इस तरह से गांव में पहुँचना और हाथों में मतदान करने के लिए हाथों में लिए हुए तख्ती साफ बता रही थी कि लोकतंत्र में हर एक मतदाता का महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। इसी उद्देश्य से वो भी मतदाताओं को जागरूक या आमंत्रित करने के लिए गई थी। इतना ही नहीं कि सिर्फ वो ही गांव पहुँची थी। बल्कि अनुभाग का पूरा अमला बैलगाड़ी पर ही संवार होकर पहुँचा था। इस दौरान बैलगाड़ी के आगे-आगे बांसुरी और डुकडूकि बजाते हुए साजिंदे चल रहे थे।वारासिवनी में ये है मतदाताओं की स्थितिजिले की सभी 6 विधानसभाओं सहित वारासिवनी में भी नामांकन फार्म भरने का कार्य शनिवार से प्रारम्भ हो गया है। शनिवार को जारी हुई अधिसूचना के अनुसार बालाघाट, कटंगी और वारासिवनी में 17 नवम्बर को मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तथा बैहर, लांऔर परसवाड़ा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक होगा। वारासिवनी विधानसभा में कुल 203945 मतदाताओं में 101290 पुरुष मतदाता और 102655 महिला मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। यहां 1389 दिव्यांग मतदाताओं में 847 पुरूष व 542 महिला, 1653, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं में 581 पुरुष व 1072 महिला मतदाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...