(बालाघाट)भेंडारा एवं पायली में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 28 जुलाई (आरएनएस)। 01 लाख 53 हजार रुपये की सामग्री जब्त की गईकलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम जिले में शराब के अवैध रूप से निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा 26 जुलाई को आबकारी वृत्त वारासिवनी के ग्राम भेंडारा एवं 27 जुलाई को आबकारी वृत्त बालाघाट के ग्राम पायली में छापामार कार्यवाही कर 01 लाख 53 हजार रुपये की सामग्री जब्त की गई है।जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने 26 जुलाई को आबकारी वृत वारासिवनी के ग्राम भेंडरा में अलग-अलग स्थानों पर मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है। इसमे ग्राम भेंडारा में अलग-अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ लगभग 810 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया है। इस कार्यवाही में जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 81 हजार रुपये है। इस कार्यवाही में वृत प्रभारी संदीप श्रीवास, आरक्षक भानु प्रताप एवम अनिता कुमरे उपस्थित रहे। इसी प्रकार 27 जुलाई को आबकारी वृत बालाघाट की टीम द्वारा ग्राम पायली में छापामार कार्यवाही कर अलग-अलग घरों से बोरियों एवं ड्रमो में भरा हुआ लगभग 720 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कर 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 72 हजार रुपये है। जब्त महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, आरक्षक सुरेंद्र गजभिए, आरिफ खान, विशाल धुर्वे उपस्थित रहे।जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी और मदिरा का अवैध रूप से परिवहन पाये जाने पर वाहन का जब्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जायेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...