(बालाघाट)मार्च तक 20 सड़कें और 27 ब्रिज निर्माण कार्य होंगे पूर्ण
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-अनुमति के लिए शेष कार्यो की ट्रेक करने के निर्देश-विशेष केंद्रीय सहायता और आरसीपीएलडब्ल्यूई के निर्माण कार्यो की कलेक्टर ने की समीक्षाबालाघाट 6 नवंबर (आरएनएस)। जिले में विशेष केंद्रीय सहायता मद और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहें है निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा बुधवार को की गई। आरसीपीएलडब्ल्यूई योजना में प्रधानमंत्री सड़क विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। प्रबधंक श्री गजेंद्र लारिया ने बताया कि इस मद की निर्माणाधीन 7 सड़कें दिसम्बर तक तथा 13 सड़कें मार्च तक पूर्ण कर ली जाएगी। इसी तरह ब्रिज निर्माण के सम्बंध में बताया कि दिसम्बर में 3 व मार्च माह तक 24 ब्रिज पूरे कर लिए जाएंगे। वर्ष 2017 से वर्ष 2023 तक कुल 23 सड़कें और 43 ब्रिज स्वीकृत हुए है। इनमें 3 सड़के और 12 ब्रिज पूरे कर लिए गए है। इसी तरह उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 6 सड़कों के कार्य वन्य जीव के कारण अभी प्रारम्भ नही हुए है। इन सड़कों के कार्यो के सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि कार्यो की समायवधि ओर गुणवत्ता पर पूरा-पूरा ध्यान देंगे।साथ ही वन्यजीवों से जुड़े मसलों के लिए स्टेट व केंद्रीय स्तर पर हो रहे निर्णयों को ट्रैक करते रहें। जब भी आवश्यकता हो उन्हें अवगत कराए अगर पत्र व्यवहार करना हो तो पत्र लिखें। कलेक्टर श्री मीना ने पीएमजीएसवाय-4 में जिले में 55 नई सड़कों के निर्माण कार्य के प्रस्ताव तैयार रखने के निर्देश दिए है।विशेष केंद्रीय सहायता में पीडब्ल्यूडी, आरईएस और पंचायतों द्वारा कार्य किये जा रहेंविशेष केंद्रीय सहायता से जिले में कई कार्य प्रारंभ हुए है। इन कार्यो की अपडेट जानकारी पीडब्ल्यूडी, आरईएस और पंचायतों से ली गई। कलेक्टर श्री मीना ने विभिन्न विभागों के स्लैब, कलवर्ट पुल पुलिया तथा विद्युत कार्यो की जनाकारी ली गई। पंचायतों द्वारा निर्मित किये जा रहे कुल 30 कार्य, एमपीईबी के 4 और आरएएस द्वारा 3 कार्य लंबित बताये गए है। जबकि पंचायत द्वारा 16 कार्य व एमपीईबी 7 कार्य पूर्ण किये गए है। कलेक्टर श्री मीना ने पीएमजीएसवाय और पीएम जनमन योजना में नवीन चिन्हांकित सड़कों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ और सम्बधित विभागों के विभाग प्रमुख मौजुद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...