(बालाघाट)रील बनाने के चक्कर में पलटी स्कॉर्पियो
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 1 अगस्त (आरएनएस)। लालबर्रा थाना क्षेत्र में नवीन जोनÓ नाम से रील बनाने वाले युवक नवीन खरे ने खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी स्कॉर्पियो को पुलिया के ऊपर भरे पानी से निकालने की कोशिश की। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी।यह घटना अमोली-बम्हनी मार्ग पर हुई, जहां पुलिया के ऊपर पानी भरा हुआ था। रील बनाने के लिए नवीन खरे ने तेज रफ्तार से गाड़ी को पानी में उतारा। उसकी योजना यह दिखाने की थी कि कैसे गाड़ी के पानी उछालने से एक स्कूली छात्र के कपड़े खराब हो जाते हैं, लेकिन स्टंट के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।सौभाग्य से इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, मार्ग से गुजर रहे एक स्कूली छात्र के कपड़े जरूर कीचड़ से खराब हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर बुलाकर स्कॉर्पियो को बाहर निकाला। इस घटना के बाद लालबर्रा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...