(बालाघाट)शिवराज कल जाएंगे बालाघाट: मेडिकल और लॉ कॉलेज का करेंगे भूमिपूजन, देंगे विकास कार्यों की सौगात, कैबिनेट मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 3 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कल बालाघाट दौरे पर रहेंगे। 4 अक्टूबर को दोपहर 3:15 बजे यहां आगमन होगा। लगभग डेढ़ घंटे के उनके इस प्रवास में वे जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं लॉ कॉलेज भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की सौगात देंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट प्रवास के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बिसेन ने बताया कि बालाघाट में मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज के लिए हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक बालाघाट में रहेंगे और मेडिकल कॉलेज लॉ कॉलेज की सौगात बालाघाट जिले के लोगों को देंगे। कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने लोगों से अधिक अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...