(बालाघाट) जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्या

  • 15-Jul-25 12:00 AM

100 आवेदक अपनी समस्या लेकर आएबालाघाट 15 जुलाई (आरएनएस)। प्रत्?येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 15 जुलाई को कलेक्?ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्?टर श्री मृणाल मीणा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के मुख्?य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक सराफ एवं अपर कलेक्?टर श्री जीएस धुर्वे ने अन्?य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्?याओं को सुना और संबंधित विभाग को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 100 आवेदक अपनी समस्?या लेकर आए थे।जनसुनवाई में भटेरा चौकी वार्ड न.02 बालाघाट के संतोष सोनवाने शिकायत लेकर आए थे कि द रॉयल हेरिटेज इंग्लिश स्?कूल बालाघाट द्वारा उसके बच्?चो की टीसी नहीं दी जा रही है। संतोष का कहना था कि उसके 02 बच्?चे सत्?यम और पूजा इस स्?कूल में पढ़ रहे थे। अब वह अपने बच्?चो का एडमिशन अन्?य स्?कूल में कराना चाहता है, लेकिन द रॉयल हेरिटेज इंग्लिश स्?कूल के प्राचार्य द्वारा उससे 23 हजार रुपये फीस जमा करने की मांग की जा रही है और यह राशि जमा करने पर ही टीसी देने कह रहें है। इसी प्रकार की शिकायत खैरलांजी तहसील के ग्राम नवेगांव-03 के रामचंद बिसेन लेकर आए थे। उनका कहना था कि उनका पुत्र नैतिक बिसेन सन राईज पब्लिक स्?कूल डोंगरमाली में कक्षा सातवीं में अध्?ययनरत है, लेकिन स्?कूल की फीस अधिक होने और वहां का रवैया ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पुत्र को अन्?य स्?कूल में पढ़ाना चाहता है। उसके द्वारा स्?कूल की फीस भर दी गई है, इसके बाद भी उसे टीसी नही दी जा रही है। इस पर कलेक्?टर श्री मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संतोष सोनवाने एवं रामचंद बिसेन के बच्?चे जिस अवधि तक स्?कूल में अध्?ययनरत थे उस अवधि की फीस जमा कराकर उनकी टीसी दिलवाई जाए।जनसुनवाई में बालाघाट तहसील के ग्राम पाथरवाड़ा का आशिष मेश्राम प्रधानमंत्री जीवन ज्?योति बीमा योजना की दावा राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया था। आशिष का कहना था कि उसकी माता ईमलाबाई मेश्राम का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है और उसके द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्?योति बीमा योजना में अपना बीमा कराया गया था। माता ईमलाबाई की 04 अगस्?त 2022 को मृत्?यु हो गई है, लेकिन उसे अब तक बीमा की दावा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर कलेक्?टर श्री मीणा ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रकरण की जांच कर दावा राशि दिलाने के निर्देश दिये। बैहर विकासखंड के ग्राम पंचायत पाथरी की सरपंच आदिवासी कन्?या आश्रम पाथरी में छात्रावास अधीक्षक की व्?यवस्?था करने की मांग लेकर आयी थी। उनका कहना था कि वर्तमान में कन्?या आश्रम पाथरी में कोई भी अधीक्षक नहीं है, जिसके कारण आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को भोजन एवं अन्?य व्?यवस्?थाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस पर सहायक आयुक्?त जनजातीय कार्य विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।लालबर्रा तहसील के ग्राम बरघाट का निवासी योगेश चौधरी अनुकम्?पा नियुक्ति दिलाने की मांग लेकर आया था। योगेश का कहना था कि उसके पिता मूलचंद चौधरी संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 के पद पर पदस्?थ थे। उनका 14 जुन 2025 को निधन हो गया है। अत: उसे शासन के नियमों के अनुसार अनुकम्?पा नियुक्ति प्रदान की जाए। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण का परीक्षण कर आवश्?यक कार्यवाही करने कहा गया है। जनसुनवाई में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत ग्राम खापा में खसरा न.743/11 की भू-दान की जमीन को बेचे जाने की शिकायत आयी थी। इस पर कलेक्?टर श्री मीणा ने वारासिवनी तहसीलदार को तत्?काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार तिरोड़ी तहसील के ग्राम महकेपार का हंसराज मेश्राम तहसील कार्यालय में उसकी भूमि पर कब्?जे का प्रकरण दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत लेकर आया था। इस पर कलेक्?टर श्री मीणा ने तिरोड़ी तहसीलदार को कब्?जे का प्रकरण दर्ज कर उसके सुनवाई करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में वारासिवनी तहसील का किन्हेकर सोनवाने शिकायत लेकर आया था कि बिल्डर व कॉलोनाइजर प्रबल मिश्रा व जितेंद्र उर्फ जीतू नगपुरे द्वारा सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी का लालच देकर प्लॉट बेचने व मकान बनाकर देने की धोखाधड़ी की गई है। उसने बताया कि सुविधायुक्त कॉलोनी के नाम पर कॉलोनी की सुविधा परिपूर्ण नहीं है। बारिश के पानी के निकासी की सुविधा नहीं है, पानी घर के अंदर घुस रहा है। जिससे घरेलू सामान खराब हो गए है। आगामी समय बारिश का ही जिसमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कलेक्टर श्री मीणा ने एसडीएम वारासिवनी को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।बिरसा तहसील की लक्ष्मी नाग शिकायत लेकर आयी थी कि उसकी भूमि में अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस कारण से वह प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने में असमर्थ है। लक्ष्मी ने बताया कि उसकी समस्त भूमि धोखाधड़ी से बिक्री करवा ली गई है। साथ ही पैतृक भूमि में स्वयं के कब्जे को पांच साल में अवैध कब्जा धनकराम व चंदूलाल का नाम दर्ज करवा लिया गया है। अत: उसे पैतृक भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने दिया जाए। इस मामले में सीएमओ मलाजखंड को शीघ्रता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।जनसुनवाई में सेवानिवृत्?त सहायक पशु चिकित्?क क्षेत्र अधिकारी आईडी बारेकर शिकायत लेकर आए थे कि वह 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्?त हो गए है। उनके द्वारा 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर विभाग द्वारा चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान स्?वीकृत किया गया है, लेकिन सेवानिवृत्ति के 08 माह बीत जाने के बाद भी उनका डीए का एरियर्स, अवकाश नगदीकरण की अंतर की राशि, ग्रेज्?विटी की अंतर की राशि एवं पेंशन के अंतर की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उसे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्?टर श्री मीणा ने उपसंचालक पशु चिकित्?सक सेवा को प्रकरण की जांच कर त्?वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment