(बालाघाट) बालाघाट में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने वक्फ कानून में संशोधन को रद्द करने की मांग

  • 14-Jun-25 12:00 AM

बालाघाट, 14 जून (आरएनएस)। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने देशव्यापी आंदोलन के तहत कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को रद्द करने की मांग की है।राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के प्रतिनिधि अकील खान ने कहा कि वक्फ कानून में केंद्र सरकार की ओर से किए गए संशोधन संविधान के विरुद्ध हैं। उन्होंने मस्जिदों, मदरसों और धार्मिक संपत्तियों पर की जा रही कार्रवाई का विरोध किया।खान ने कहा कि वर्शिप एक्ट 1991 और न्यायालय के आदेशों के बावजूद धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना नोटिस और न्यायिक प्रक्रिया के लोगों की बस्तियों को तोड़ा जा रहा है। मोर्चा ने इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन 14 जून को बालाघाट मुख्यालय में सौंपा गया। मोर्चा ने इन कार्रवाइयों को असंवैधानिक बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment