(बालाघाट) बैगा महिलाओं को वन टू वन सुना
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बालाघाट 25 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार को बैहर जनपद के कन्दई ग्राम पंचायत की करीब 25 महिलाएं कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से मिलने पहुँची। विजयादशमी पर्व के कारण अवकाश होने ने डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग उन्हें कलेक्टर निवास पर लेकर आएं। महिलाओं ने आहार अनुदान की राशि नही मिलने की शिकायत करते हुए अनुदान प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने एक-एक महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही उनकी आर्थिक परिस्थिति को समझते हुए तत्काल तहसीलदार भूपेंद्र अहरिवार और आरआई तथा महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक वंदना धूमकेतु से फाइल मंगवाकर देखी। परीक्षण में पाया गया कि इन महिलाओं में एक अन्य योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन योजना का लाभ प्राप्त होने के बाद से आहार अनुदान बन्द कर दिया गया। इस मामले में कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने भोपाल स्तर से मार्गदर्शन मांगा है।महिलाओं के साथ स्वल्पाहार और भोजन कियाग्रामीण क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर आई महिलाओं को कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने स्वल्पाहार और भोजन भी कराया। साथ ही बैगा जनजाति समुदाय के बच्?चों के साथ बागीचे में समय भी बिताया। इसके अलावा महिलाओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिया। बैगा समुदाय की महिलाओं की समस्याएं जानने के लिए कलेक्टर ने स्वयं भी उनके सामने जमीन पर बैठकर समस्याएं जानी तथा सम्बंधित विभागों से इस सम्बंध में पूरा लेखा मांगा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...