(बालोद)कोलिहामार गांव में युवक की संदिग्ध मौत, नहर किनारे मिला शव
- 22-Sep-25 11:10 AM
- 0
- 0
बालोद,22 सितंबर (आरएनएस): जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के कोलिहामार गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव नहर के किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद गुरूर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान फागुनदहा गांव निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र साहू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ सेवन करने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। वहीं, युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
गुरूर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...