(बालोद)सिर्री प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक मोबाइल चलाते पकड़े गए, एक निलंबित, दूसरे को कारण बताओ नोटिस

  • 24-Sep-25 11:24 AM

 *शिक्षक संघ ने जताया विरोध*

बालोद,24 सितंबर (आरएनएस):गुंडरदेही विकासखंड के सिर्री गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दो शिक्षकों के मोबाइल उपयोग करते पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा ने सहायक शिक्षक (एलबी) विनय कुमार गोस्वामी को निलंबित कर दिया है, जबकि सहायक शिक्षक मिर्जा अरमान बेग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इस विद्यालय में कुल 89 विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए चार शिक्षक पदस्थ हैं। निरीक्षण के समय दो शिक्षक अपने मोबाइल का उपयोग करते दिखे थे, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

हालांकि, इस कार्रवाई का विरोध छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, बालोद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने किया है। उन्होंने इसे एकतरफा और अन्यायपूर्ण बताया है। हरमुख ने कहा कि दोनों शिक्षक शासन के निर्देशानुसार शनिवार को निर्धारित गतिविधियों – व्यायाम, पौधों की देखरेख और पूजन आदि – के संपन्न होने के बाद ई-कोष पोर्टल के ई-केवाईसी कार्य को पूरा करने के लिए मोबाइल का उपयोग कर रहे थे।

शिक्षकों के अनुसार, ई-केवाईसी पूरा न होने की स्थिति में आगामी माह का वेतन अटक सकता है, इसलिए वे उसी से संबंधित जानकारी अपने मोबाइल में देख रहे थे। निरीक्षण के दौरान जब संयुक्त संचालक पहुंचे, तब वे इसी कार्य में संलग्न थे, जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल अधिकारियों को भी दी थी।

संघ अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान में शिक्षक कई प्रकार के शासकीय ऑनलाइन कार्यों से जुड़े हुए हैं, जिनके लिए मोबाइल का प्रयोग आवश्यक हो गया है। इसके बावजूद बिना पक्ष जाने सीधे निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई करना दुर्भाग्यजनक है।

संघ ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों से निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment