
(बालोद) आमाडुला बांध क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी, चेहरे और शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान
- 08-Jul-25 10:52 AM
- 0
- 0
बालोद, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले के आमाडुला बांध क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 22 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान चिहरो गांव निवासी प्रीत राम गोटा (पिता - हीरा राम गोटा) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीत राम सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह दोस्तों के साथ मछली पकडऩे जा रहा है। वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह आमाडुला बांध किनारे मंशा राम मंडावी के खेत में उसका शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि युवक पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया था। उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल पर तीन जोड़ी चप्पलें भी मिली हैं, जिससे यह शक गहरा गया है कि वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। मामले की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। शुरुआती जांच में यह मामला किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते हत्या का प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...