(बालोद) खाली जमीन बताकर की फर्जी रजिस्ट्री, 74 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 30-Sep-25 10:44 AM

बालोद, 30 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जमीन से जुड़ी एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 74 लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अश्वनी कुमार डडसेना पर एक निर्माणाधीन संपत्ति को खाली ज़मीन बताकर फर्जी रजिस्ट्री कराने और फर्जी चेक देने का आरोप है। पूरा मामला तब सामने आया जब प्रार्थी दीनदयाल जेठूमल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि अश्वनी डडसेना ने एक जमीन की सौदेबाज़ी में यह दावा किया कि जमीन पर कोई निर्माण नहीं है। इस झूठे दावे के आधार पर उसने जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। रजिस्ट्री के एवज में उसने 74 लाख 68 हजार रुपये का चेक दिया, जो बाद में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना बताती है कि जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े मामलों में सतर्कता बरतना कितना जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी चूक बड़ी ठगी में बदल सकती है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment