(बालोद) चोरी करने घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई, दो नाबालिग साथी भी गिरफ्तार

  • 07-Oct-25 05:46 AM


बालोद, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के नर्राटोला गांव में बीती रात चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि उसके साथ चोरी में दो नाबालिग भी शामिल थे। तीनों ने पहले चिखली गांव में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के अनुसार, नर्राटोला गांव में तीन चोर एक घर में घुसे थे और अलमारी की पेटी तोड़कर 6 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसी दौरान आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए। दो नाबालिग आरोपी तो बाइक से मौके से भागने में सफल हो गए, लेकिन तीसरा आरोपी पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पहचान दल्लीराजहरा निवासी इरफान हुसैन के रूप में की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके साथ दो नाबालिग लड़के भी चोरी में शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इनके पास से करीब 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस की आगे की पूछताछ में यह भी सामने आया कि तीनों ने कुछ दिन पहले चिखली गांव में भी चोरी की थी। उन्होंने चोरी का माल  20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर दल्लीराजहरा और चिखली के बीच जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। हालांकि आरोपियों ने कुछ नकदी पहले ही खर्च कर दी थी। पुलिस ने बची हुई रकम और कीमती जेवर बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही नाबालिगों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment