
(बालोद) दल्लीराजहरा बीएसपी माइंस में मधुमक्खियों का हमला, 11 कर्मचारी घायल
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
बालोद, 28 सितबंर (आरएनएस)। भिलाई स्टील प्लांट की दल्ली राजहरा माइंस में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले में 11 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए बीएसपी अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब जनरल शिफ्ट के कर्मचारी सुबह-सुबह माइंस गेट के पास पहुंचे थे। तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक कर्मचारियों पर धावा बोल दिया। हमले से बचने के लिए कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधन ने घायलों को तुरंत बीएसपी अस्पताल, दल्ली राजहरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी कर्मचारियों का इलाज जारी है। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।मधुमक्खियों के इस हमले ने खदान क्षेत्र में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...