(बालोद) मंगचुआ कॉलेज में मनाया मतदाता जागरूकता सप्ताह

  • 12-Oct-25 10:35 AM

बालोद, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। शहीद गैंद सिंह नायक शासकीय महाविद्यालय, मंगचुआ, जिला बालोद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शहीद गैंद सिंह नायक शासकीय महाविद्यालय, मंगचुआ में 06 से 11 अक्टूबर 2025 तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जिम्मेदारी, जागरूकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने हेतु विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
सप्ताह के दौरान परिचर्चा, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता, तथा नारा लेखन एवं वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों के माध्यम से मतदान के महत्व, लोकतंत्र की शक्ति और नागरिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रमों में सहा. प्रा. श्री पी. एस. चुरेन्द्र, डॉ. डी. के. मस्ता, श्री एस. डी. मरावी, श्री एस. पी. नायक, श्री शशि कुमार बंजारे, श्री कमलेश सोनकर, श्रीमती तुलसी देवांगन, श्रीमती नमिता साहू, श्री गिरीश कश्यप, श्री भरत लाल पटेल सहित समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अमृता एस. कस्तुरे ने विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है; जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखते हैं। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण और सौहाद्र्र वातावरण में संपन्न हुआ।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment