(बालोद) महिला बाल विकास विभाग के संविदा महिला कर्मचारी पर महतारी वंदन योजना में धोखाधड़ी का आरोप

  • 29-Sep-25 12:47 PM

बालोद, 29 सितबंर (आरएनएस)। जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग के संविदा महिला कर्मचारी पर सरकारी योजना का दुरुपयोग महतारी वंदन योजना में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इसके पहले विभाग पर सामूहिक विवाह योजना में वित्तीय गड़बड़ी, फिर फरवरी को 30 दिन का मानकर सामान खरीदने जैसा अजीब आदेश का मामला सामने आ चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार विभाग में कार्यरत लक्ष्मी साहू नामक संविदा कर्मचारी पर महतारी वंदन योजना के तहत पिछले 19 महीनों से लगातार लाभ लेने का आरोप है, जबकि वह स्वयं विभाग में कार्यरत हैं। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि लक्ष्मी साहू, जो कि बालोद के वार्ड क्रमांक 18 की निवासी हैं, वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में तृतीय श्रेणी की संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। आरोप है कि उन्होंने पता बदलकर योजना के पात्र हितग्राही के रूप में खुद को दर्शाया और 19 महीने से सरकार से आर्थिक सहायता राशि लेती रहीं। चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग में कार्यरत होने के बावजूद जिला अधिकारी को इस मामले की भनक तक नहीं थी, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसा कृत्य प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा है। वहीं इस मामले को लेकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी समीर पांडे जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment