
(बालोद) मां और बेटी की लाश मिली, त्यौहार के बीच फैली सनसनी
- 18-Oct-25 06:24 AM
- 0
- 0
बालोद, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां मां और बेटी की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। दोनों की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बालोद जिले के कोतवाली थाना इलाके के शिकारी पारा का है। यहां एक घर के कमरे में मां और बेटी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि, महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका है और बच्ची का शव संदिग्ध हालत में हैं। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मां और बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...