
(बालोद) युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पत्नी के मायके जाने से था परेशान
- 07-Oct-25 03:30 AM
- 0
- 0
बालोद, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आमापारा शांतिनगर वार्ड क्रमांक-13 में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के मायके चले जाने के बाद से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। परिजनों ने जब सुबह कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें यह मंजर देखकर सन्न रह गए। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मनीष सेन के रूप में हुई है, जो शहर के बिजली कार्यालय के सामने सैलून चलाता था। मनीष का सैलून इलाके में लंबे समय से था और वह अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता था। बताया जा रहा है कि तीजा पर्व के बाद उसकी पत्नी मायके चली गई थी और तब से वापस नहीं लौटी थी। पत्नी की अनुपस्थिति से मनीष काफी उदास और तनावग्रस्त रहने लगा था। मनीष के पड़ोसियों ने बताया कि वह रोज की तरह सोमवार रात दुकान बंद कर घर लौटा। मोहल्ले में कुछ देर लोगों से बातचीत करने के बाद अपने कमरे में चला गया। रात करीब 10 बजे के आसपास उसने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला। अंदर जाकर देखा तो मनीष का शव फंदे से झूलता मिला। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। टीआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को संभावित वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनीष अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था और पिछले कुछ दिनों से उसे मायके से बुलाने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसी मानसिक परेशानी में उसने यह कदम उठा लिया। इस घटना से पूरे वार्ड में शोक का माहौल है। मनीष अपने परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था, जिससे अब परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और घटना की हर पहलू से जांच जारी है।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...