(बालोद) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घीना में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न

  • 09-Oct-25 10:01 AM

बालोद, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। दिनांक 08/10/2025 दिन बुधवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घीना में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के अंतर्गत समाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें गांव के सरपंच श्रीमती प्रणिका जैन द्वारा छात्रों के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि यह छात्रों के मानसिक विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये गये अभ्यास की अच्छी पहल है। साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे नोडल अधिकारी जगदीश्वर सिन्हा प्रधान पाठक शा पूर्व मा शाला हडग़हन थे। उन्होंने छात्राओ को बारी बारी से विषय सम्बंधित व सामान्य ज्ञान सम्बंधित छात्रों से प्रश्न पुसे जिनका उत्तर सभी छात्र सम्मानजनक रूप से व संतोषप्रद दिये। इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती तारिका तारम व शाला विकास समिति के सदस्य सहित शाला के शिक्षक ठाकुर राम साहू श्रीमती पाविस चंद्राकर बी मानिक सेवानिवृत्त प्रधान पाठक व एस के मालेकर भी उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment