(बालोद) शासकीय पॉलिटेक्निक दुधली में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी, 13 जुलाई तक करें पंजीयन

  • 11-Jul-25 06:23 AM


बालोद, 11 जुलाई (आरएनएस)। बालोद जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक दुधली संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। संस्थान के प्राचार्य ने जानकारी दी कि यहां सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग जैसे तकनीकी डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2025 तय की गई है, जबकि प्रवेश संबंधित कार्यवाही 19 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच पूरी की जाएगी। संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे बाहर से आने वाले छात्रों को आवास की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रवेश से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्थायी फोन नंबर 07749-299565 या मोबाइल नंबर 9425201021 पर संपर्क कर सकते हैं।
बंछोर
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment