(बालोद) सागौन की अवैध लकड़ी से फर्नीचर निर्माण का भंडाफोड़, दो लाख की सामग्री जब्त

  • 28-Sep-25 12:00 AM

बालोद , 28 सितबंर (आरएनएस)। जिले में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दल्लीराजहरा वन परीक्षेत्र की टीम ने घोठिया गांव में छापा मारकर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाने के कारोबार का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कीमती लकडिय़ाँ और तैयार फर्नीचर जब्त किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भैसबोड़ निवासी विकास देवांगन, अपने पिता देवनाथ देवांगन के नाम पर अवैध रूप से सागौन की लकड़ी जमा कर फर्नीचर तैयार कर रहा था। सूचना मिलने पर दल्लीराजहरा वन विभाग और उडऩदस्ता टीम ने सर्च वारंट के साथ कार्रवाई की।छापेमारी के दौरान मौके से 36 नग सागौन चिरान, 8 नग सागौन लठ्ठा, 1 नग बीजा लठ्ठा, 1 डायनिंग टेबल सेट, 2 सागौन सोफा, 1 दिवान, 1 सागौन चौखट और 2 दरवाजे बरामद किए गए। इसके साथ ही 2.233 घन मीटर सागौन लकड़ी और फर्नीचर निर्माण में प्रयुक्त मशीनें भी जब्त की गई हैं।दल्लीराजहरा रेंजर संतोष ठाकुर ने बताया कि जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment