(बालोद) 65 वर्षीय कोतवालीन देवबत्ती बाई का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप

  • 07-Oct-25 05:48 AM


बालोद, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सरकारी कोतवालीन देवबत्ती बाई (65 वर्ष) का शव उनके आवास पर संदिग्ध स्थिति में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
रानीतराई रोड स्थित महिला का घर इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पड़ोसियों के अनुसार, देवबत्ती बाई सरकारी कोतवालीन के पद पर तैनात थीं और अकेले ही अपने घर में रहती थीं। वे पिछले कुछ दिनों से किसी से संपर्क में नहीं थीं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई थी। घटना की गंभीरता तब सामने आई जब लोगों ने घर से तेज बदबू आने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने घर के अंदर जाकर महिला का शव पाया, जो लगभग 2 से 3 दिन पुराना और सड़ा-गला हुआ था।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं कि यह प्राकृतिक मौत है या किसी अपराध की शिकार हुई हैं। फोरेंसिक टीम ने घर की पूरी जांच-पड़ताल की और कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। इसके साथ ही पुलिस पड़ोसियों, परिचितों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर सभी पहलुओं की तहकीकात कर रही है। मृतका के किसी भी संबंधी या परिचित की संदिग्ध गतिविधि को भी जांच में शामिल किया गया है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस पूरी गंभीरता से जांच को अंजाम दे रही है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment