(बिलासपुर) अवैध शराब बेचने वाला पकड़ाया

  • 10-Jul-25 02:04 AM

बिलासपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले की थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से  25 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना पुलिस को दिनांक 09/07/25 के 06/45  में मुखबीर से सूचना मिली कि उमेश वर्मा नामक युवक अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर उमेश वर्मा को पकड़ा गया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर मकान में छिपा कर रखे एक हरे रंग का 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जैरीकैन में भरा हुआ 5 लीटर अवैध हाथ भट्टी  कच्ची महुआ शराब, एक पीले रंग का 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जेरीकेन में भरा हुआ 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, दो अलग-अलग सफेद रंग का ढाई लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में भरा हुआ 5 लीटर कच्ची महुआ शराब कूल 25 लीटर अवैध हाथ भट्टी  कच्ची महुआ शराब मिला जिसका अनुमानित कीमत 5000 रुपये है! जिसे जप्त कर आरोपी उमेश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 32 साल निवासी ग्राम भूरिभाटा थाना कोनी जिला बिलासपुर को आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment