(बिलासपुर) आगामी त्यौहार के मद्देनजऱ बिलासपुर पुलिस की सक्रियता एवं विजि़बल पुलिसिंग को बढ़ाया गया — शहर में रात्रिकालीन चेकिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है

  • 13-Oct-25 03:06 AM

० बाज़ारों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई गई, आईटीएमएस कैमरों से भी निगरानी की जा रही ह
बिलासपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत बिलासपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सक्रियता बढ़ाते हुए विजि़बल पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में नागरिकों को पुलिस की सतत उपस्थिति महसूस हो, इसके लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन वाहन चेकिंग, पैदल पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग एवं फि़क्स पॉइंट पर बल की तैनाती की जा रही है। समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बाज़ारों, प्रमुख मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निरंतर पेट्रोलिंग करें, ताकि शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। पुलिस द्वारा पुराने आदतन बदमाशों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। वहीं शहर में लगे आईटीएमएस कैमरों से भी निगरानी की जा रही है, रीयल-टाइम फुटेज संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध योजनाबद्ध कार्रवाई की जा रही है और सभी अधिकारियों को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं। बिलासपुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे दीपावली पर्व शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएं, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना को दें।


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment