
(बिलासपुर) आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों का संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ पालन करने का किया आह्वान
- 14-Oct-25 03:39 AM
- 0
- 0
० इस दौरान डायवर्सन, नो एंट्री, पार्किंग, एकांगी मार्ग आदि निर्देशों का अनुसरण करने किया गया है आम नागरिकों से अपील
० शहर के व्यस्ततम चौक, चौराहे एवं मार्गों पर लगाई जा रही है यातायात के अतिरिक्त बल
० यातायात के बीट, पॉइंट, हाइवे एवं क्रेन पेट्रोलिंग एवं आपातकालीन ड्यूटी के माध्यम से यातायात के बल रहेंगे सभी महत्वपूर्व जगह पर मुस्तैद
० मुख्य मार्ग एवं सड़कों पर आवागमन के दौरान पटाखे नही फोडऩे की गई अपील
० फटाके दुकान नगर प्रशासन द्वारा चिन्हांकित स्थानों पर ही सुरक्षा मानकों को विशेष ध्यान रखते लगाने दी गयी है हिदायत
बिलासपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आगामी दीपावली महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए विशेष व्यवस्था बनाए जाने हेतु समस्त शहर का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया है। इस क्रम में प्रकाश पर्व दीपावली के दौरान आम नागरिकों व वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति संवेदनशील एवं सदैव नियम अनुसार सड़कों पर चलने हेतु अपील किया गया। सड़कों पर चलने वाले समस्त राहगीरों एवं वाहन चालकों को विशेष रूप से शराब सेवन कर वाहन चालन नही करने, अत्यधिक तेज गति से वाहन चालन नही करने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड वाहन चालन वाहन चालन नही करने, माल वाहक यान में सवारी एवं दुपहिया वाहन में ट्रिपल सवारी एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन नही करने हेतु अपील की गई। इस हेतु यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिले के विभिन्न सड़कों, पहुंच मार्गों एवं नेशनल हाईवे मार्ग पर यातायात नियमों की तालिका बनाकर यातायात नियमों के पालन हेतु स्लोगन लिखे हुए फ्लेक्सी, बोर्ड, तख्तियाँ एवं यातायात नियमों के पालन हेतु विभिन्न स्लोगन वाक्य के माध्यम से लगातार जागरूक की गई है साथ ही राहगीरों को सचेत होकर वाहन चलाने हेतु अनुरोध किया गया है। इसी क्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर के शहर के प्रमुख स्थानों का अवलोकन एवं निरीक्षण कर सभी क्षेत्रों सरल, सुगम, सुव्यस्थित और सुचारू आवागमन हेतु रूट में पर्याप्त बल लगाई गई है। इस दौरन शहर में समस्त दुकान संचालको, फुटकर व्यावसायियो, ठेला गुमटी और फेरी लगाकर समान बेचने वालों से सड़क पर समान फैलाकर नही रखने हिदायत दिया गया है ताकि आम नागरिकों को सड़कों पर चलते हुए किसी भी तरीके के आवागमन बाधा या यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो और सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से भ्रमण करते हुए शहर में इस उत्सव का आनंद ले सकें। अवलोकन के दौरान जिस जिस क्षेत्र में अत्यधिक आवागमन एवं यातायात दबाव की स्थिति होती है वहां पर भीड़ और दबाव के अनुसार तात्कालिक रूप से एकांगी मार्ग बनाए जाने का भी योजना बनाई गई है ताकि अत्यधिक भीड़ को डायवर्सन के माध्यम से अन्य रूट से सुगमता पूर्वक भेजी जा सके। यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा शहर के समस्त चौक चौराहे प्रमुख मार्गों एवं क्षेत्र एवं समस्त बीट एवं यातायात पॉइंट पर अधिक से अधिक बल लगाई जा रही है ताकि आम नागरिकों को कहीं पर भी यातायात व्यवधान, अव्यवस्था एवं यातायात दबाव की स्थिति निर्मित ना हो। यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा आम नागरिकों से भी अपील किया गया है कि आवागमन के दौरान वाहन चालक एवं राहगीर यातायात नियमों का समुचित पालन करते हुए ही वाहन चलाएं एवं इस पुनीत पर्व में शहर में मार्केट व अन्य प्रयोजन से भ्रमण करें और यातायात पुलिस के द्वारा दिए गए निर्देशों का शालीनता पूर्वक पालन करते हुए बताए गए रूट में ही आवागमन करें ताकि किसी भी वाहन चालक के द्वारा नियमों के प्रतिकूल वाहन चालन पर कोई अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो। दीपावली के इस पावन पर्व पर मार्केट एरिया में दीपावली सामग्री की विक्रय करने वाले दुकान संचालकों, फुटकर व्यापारियों, ठेला, गुमटी एवं फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों तथा चलित दुकान संचालकों से विशेष अपील है कि वे किसी भी स्थिति में मुख्य मार्ग पर अपने विक्रय सामग्री को फैलाकर आवागमन बाधित न करें। सभी प्रकार की व्यवसाईयों से विशेष अपील है सड़को पर ग्राहकों को खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह दें ताकि किसी भी स्थिति में सार्वजनिक आवागमन के मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा की स्थिति निर्मित ना हो। शहर के व्यावसायिक संगठनों से भी विशेष अपील की गई है कि वे व्यावसायिक क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग का चिन्हांकन कर ग्राहकों को अपने वाहनों को वहां पर खड़ी करने हेतु प्रेरित करें ताकि अनावश्यक रूप से दुकान के सामने वाहनों की खड़ी होने से आम राहगीरों को किसी भी प्रकार की आवा का मन के दौरान दिक्कत का सामना न करना पड़े। समस्त दुकान संचालकों, फुटकर व्यापारियों, फेरी लगाने वाले व्यापारियों, फल, ठेला, गुमटी एवं अन्य व्यवसायियों सभी से अपील किया गया है कि मुख्य मार्ग को छोड़कर ही अपने व्यवसाय का संचालन करें ताकि बाद में सजी हुई दुकान को किसी भी प्रकार यातायात व्यवधान के कारण व्यवस्थित करने की आवश्यकता न हो। प्राय देखा जाता है कि त्यौहारी सीजन में शहर में बाजार में खरीदारों की संख्या बढऩे के कारण सड़कों पर यातायात दबाव की स्थिति बनती है ऐसे में अति आवश्यक सेवाओं को किसी भी प्रकार की कोई भी मार्ग में बाधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दें और ऐसे सेवाओं के लिए सरल, सुगम, सुव्यवस्थित मार्ग शीघ्र प्राप्त हो इसका सभी नागरिकगण ध्यान रखें। प्रकाश के इस महापर्व के दौरान संभव है कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा सड़कों पर यातायात दबाव एवं भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए तात्कालिक रूप से डायवर्सन रूट बनाकर परिवर्तित मार्ग से वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए निर्देश दिए जाएं ऐसे में आम वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा दी जा रही निर्देशों का तत्क्षण पालन कर परिवर्तित मार्ग से ही आगामी गंतव्य की ओर प्रस्थान करें जिससे यातायात संबंधी कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े और समस्त नागरिको को बाजार क्षेत्र में निर्बाध रूप से भ्रमण करने एवं मनोवांछित सामग्री लेने में कोई बाधा उतपन्न हो। सभी को इस पवित्र त्यौहार का आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ सहभागी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो सके।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...