
(बिलासपुर) इंस्टाग्राम पर अश्लील गाली और धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 08-Jul-25 06:09 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। सिटी कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील गालियां और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पर धमकी भरे कमेंट्स और अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 07 जुलाई 2025 को प्रार्थी माधव सिंह (उम्र 53 वर्ष) ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी विवेक के मोबाइल में इंस्टाग्राम पर 06 जुलाई 2025 को एक स्टेटस देख रहे थे। इसमें उनके अन्य साथी राम सिंह की फोटो पर आरोपी सोहेल खान ने अश्लील और धमकी भरे कमेंट्स किए थे। आरोपी ने पोस्ट के माध्यम से राम सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 349/25 धारा 296, 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम बनाई और मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुहैल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का घर खपरगंज ईमामबाड़ा के पास थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि भोलेनाथ तिवारी, प्रआर विनोद यादव, और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...