
(बिलासपुर) इलेक्ट्रॉनिक वाहन में लगी आग, धमाके के साथ जलकर हुआ खाक, एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
- 14-Sep-25 05:22 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक वाहन में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। चश्मदीदों के अनुसार, वाहन में जोरदार धमाके के साथ आग लगी, जिससे कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वाहन मालिक का कहना है कि पहले भी गाड़ी में तकनीकी समस्या आने पर एजेंसी को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। घटना के बाद वाहन एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस तरह की घटनाओं की गंभीरता से जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...