(बिलासपुर) एक की मौत, चार घायल, लापरवाह प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

  • 07-Oct-25 05:47 AM


बिलासपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र में एक सांड के आतंक ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते दिन इस बेकाबू सांड ने राह चलते पांच लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सांड की बढ़ती आक्रामकता को लेकर कई बार प्रशासन और नगर निगम को शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने आरोप लगाया है कि जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से अब आम लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सांड को पकड़कर इलाके को सुरक्षित किया जाए, वरना किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment