
(बिलासपुर) एसएसपी ने पुलिस टीम को दी शाबाशी, नशे के सौदागरों को भेजा जेल
- 01-Oct-25 02:09 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। बिलासपुर के सौदागरों, तस्कर और ड्रग पैडलर के ख़िलाफ़ एसएसपी रजनीश ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. संपत्तियों को फ्रीज करने से लेकर तस्करों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. हृष्ठक्कस् एक्ट के तहत विशेष कोर्ट ने आरोपियों को कठोर दंड से दंडित किया है. अभियान को गंभीरता से चलाने वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को एसएसपी ने सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला अभियान है जिसमे एसएसपी ने मातहत अफसरों का हौसला बढ़ाते हुए थाने पहुंचकर शाबाशी दी और सम्मानित किया है. बिलासपुर जिले में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को दंडित कराने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपीगण कठोर कारावास से हुए दंडित नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने कठोर कारावास से दंडित किया है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के स्स्क्क रजनेश सिंह ने हृष्ठक्कस् एनडीपीएस एक्ट के उत्कृष्ट विवेचकों को सम्मानित किया है. उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, बिलासपुर ने थाना सिविल लाइन में स्वयं उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...