(बिलासपुर) करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

  • 08-Jul-25 06:14 AM


बिलासपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। कुएं में मरे मेढ़क को निकालने गए पिता और बेटे की पानी में फैले करंट की चपेट में आने से मौके पर ही जान चली गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिता और बेटा अपने घर के पास स्थित कुएं में कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान समर्सिबल पंप के खुले तार से पानी में करंट फैल गया। दोनों की करंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इधर, अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment