
(बिलासपुर) कर्ज देकर लोगों को प्रताडि़त करने वाला सूदखोर गिरफ्तार
- 11-Jul-25 02:19 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। जिले की सरकंडा थाना पुलिस ने ब्याज में पैसे देकर लोगों को प्रताडि़त करने वाले सूदखोर को गिरफ्तार किया है तथा उसके खिलाफ धारा 308(5), बीएनएस एवं 3, 4 कर्जा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी बिना लायसेंस के क्षेत्र के लोगों को ब्याज पर उधारी रकम देता था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी निवासी पंधी थाना सीपत का दिनांक 10.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी को पैसों की आवश्यकता पडऩे पर वह आसपास पता किया तब परसाही के महेश कुमार डहरिया से सम्पर्क कर रकम मांगा जो रकम के बदले में मोटर सायकल को गिरवी रखने एवं 5 प्रतिशत ब्याज देने की बात बोला। जिसपर पैसों की आवश्कता होने पर प्रार्थी ने अपनी मोटर सायकल को गिरवी रखकर पैसे ले लिया। एक माह पूरा नहीं होने पर भी महेश डहरिया इसे ब्याज का रकम एवं गाड़ी की मूल पेपर मांगने लगा यदि नही दोगे तो तुम्हारा गाड़ी डूब जायेगा कहकर मारने पीटने की धमकी देने लगा। जिससे डर से वह ब्याज का 400 रूपये एवं अपने गाड़ी का पेपर उसके पास छोड़ दिया, तब पता चला कि इसी प्रकार से आसपास के लोगों का भी गाड़ी को गिरवी रखकर अपने पास रखा है, और ब्याज के पैसों के लिए लोगों को आये दिन प्रताडि़त कर डरा धमका कर पैसा वसूली करता है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाने में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना कर घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देषित किये जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल आरोपी महेश कुमार डहरिया का पता तलाश कर सकुनत से पकड़ा गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर ब्याज के रकम देने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना एवं आसपास के लोगों के वाहन को ब्याज का रकम देकर गिरवी रखना स्वीकार करते हुये अपने बाड़ी में रखे प्रार्थी के मोटर सायकल सहित 19 नग मोटर सायकल बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...