
(बिलासपुर) केजरीवाल और मान बिलासपुर में किया रोड शो
- 05-Nov-23 07:36 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 05 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए है, ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान आज बिलासपुर में रोड शो किए। रोड शो के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान ने अरविन्द केजरी को मिले ईडी के समन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप एक केजरीवाल को तो रोक लोगे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने 10 साल में हजारों ईमानदार केजरीवाल बना दिया है, उसे कैसे रोकेंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- Ó10 सालों में 2 राज्यों में हमारी पार्टी की सरकार है, ऐसा नहीं कि आम आदमी पार्टी, केजरीवाल, भगवंत मान से प्यार है, हमारा काम बोलता है. एक मौका हमे दीजिए, हम स्कूल बना देंगे.
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...