(बिलासपुर) खेत में बिछे बिजली तार की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, इलाके में शोक
- 06-Oct-25 05:49 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा खेत में अवैध रूप से बिछाए गए बिजली के तार के कारण हुआ। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ किसानों ने मवेशियों से फसल को बचाने के लिए खेत के किनारे बिजली का नंगा तार बिछा रखा था। उसी दौरान गौरव नाम का किशोर किसी कार्य से खेत की ओर गया और अचानक तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत तार से अलग किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मस्तूरी ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शून्य मर्ग कायम किया है और अब आगे की जांच के लिए मामला पचपेड़ी थाना को सौंपा जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह का एक हादसा ग्राम कोकड़ी में हुआ था। पांच महीने पहले खेत के पास बिछाए गए बिजली के तार से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की जान चली गई थी। उस मामले में पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...