
(बिलासपुर) गाली-गलौज और हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- 08-Jul-25 06:08 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में दिनांक 07.07.2025 को पुलिस ने गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी राकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी राकेश जायसवाल (33 वर्ष), पिता महेंद्र कुमार जायसवाल, निवासी वार्ड क्रमांक 13, लोरमी, जिला मुंगेली (छ.ग.) को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में अपराध क्रमांक 341/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.04.2025 को पीडि़त अपने दोस्त का इलाज कराने बिलासपुर गया था। इलाज के बाद लोरमी लौटते समय कोटा में सोनी ढाबा पर खाना खाया और शराब खरीदी। इसके बाद लोरमी रोड पेट्रोल पंप के पीछे शराब पीने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी राकेश जायसवाल ने पीडि़त के साथ गाली-गलौज शुरू की और जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के मना करने पर आरोपी ने शराब की बोतल से उसके सिर पर वार किया, जिससे पीडि़त वहीं गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर कोटा पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चेतना अभियान के तहत अपराधों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा (रा.पु.से.) और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। गहन जांच और पता लगाने के बाद आरोपी राकेश जायसवाल को लोरमी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...