(बिलासपुर) चाचा के घर चोरी, भतीजा गिरफ्तार

  • 09-Oct-25 02:35 AM

बिलासपुर, 09 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले के कोनी थानाक्षेत्र में अपने चाचा के घर पर चोरी करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2025 को थाना कोनी में करहीपारा ,निरतु निवासी राजेन्द्र सूर्यवंशी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया हुआ था। दिनांक 07-10-25 को जब घर वापस आया तो उसने देखा कि कमरे में रखे अलमारी से चांदी का पायल,मंगलसूत्र, फुल्ली,चाबी गुच्छा, बिछिया कीमत लगभग 50हजार रुपये को कोई चोर चोरी करके ले गया है। पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद माल मुलजिम की पतासाजी करने पर प्रार्थी के भतीजे पंकज सूर्यवंशी पिता रमेश,23वर्ष पर शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो संदेही के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी की गई संपत्ति को घर मे छुपा कर रखना बताया। जिसके बाद आरोपी के कब्जे से चोरी गई पूर्ण संपत्ति सहित घटना में प्रयुक्त ओजार बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment