(बिलासपुर) चेतना भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

  • 13-Jul-25 10:51 AM

0 पुलिस कर्मियों और परिजनों को मिला लाभ
बिलासपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा रविवार को चेतना भवन, रक्षित केंद्र परिसर में यातायात मेगा मेडिकल कैम्प एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और चिकित्सा परामर्श व उपचार सेवाएं प्राप्त कीं। यह आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समय पर निदान करना था।
मुख्य बिंदु:
मुंबई और नगर से आए प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञों की टीम ने त्वचा संबंधी एवं अन्य बीमारियों का सूक्ष्मता से परीक्षण और इलाज किया। चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिविर का शुभारंभ करते हुए चिकित्सकों एवं सहयोगी मेडिकल प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा की तरह ही चिकित्सा सेवा भी समाज के लिए समर्पित एक पुण्य कार्य है। एसएसपी ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग 24&7 सक्रिय रहता है, और लगातार ड्यूटी में रहने के कारण पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे शिविर न केवल उपचार की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
विशेष सहभागिता:
यह शिविर इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरोलॉजिस्ट्स एंड लेप्रोलॉजिस्ट्स (ढ्ढ्रष्ठङ्करु), छत्तीसगढ़ के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। ढ्ढ्रष्ठङ्करु द्वारा यह प्रयास विशेष रूप से उन वर्गों तक विशेषज्ञ चिकित्सा पहुंचाने हेतु किया गया है जो सामान्यत: इन सेवाओं से वंचित रह जाते हैं।
सेवाएँ देने वाले प्रमुख चिकित्सक:
 डॉ. दीपक सरकार
 डॉ. जे.पी. स्वैन
 डॉ. संतोष अग्रवाल
 डॉ. कल्पना लूथरा
 डॉ. अदिति बंसल दुबे
 डॉ. भव्या स्वर्णकार
 डॉ. मंजीत गुप्ता
 डॉ. संगीता सिंह
 डॉ. शिल्पी लकड़ा
 डॉ. डेनिस हेनरी
 डॉ. पारुल जेमनानी
इस शिविर में वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन गुप्ता और डॉ. डेविड हेनरी का विशेष मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम के संचालन में ढ्ढ्रष्ठङ्करु छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. अजय पांडे और सचिव डॉ. डेनियल हेनरी की प्रमुख भूमिका रही।
सम्मान एवं समापन:
चिकित्सकों के इस सराहनीय सेवा कार्य के लिए पुलिस विभाग द्वारा सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर के अंत में यह संदेश दिया गया कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर लगातार सजग है और आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
चेतना भवन पुन: एक बार समाज और सेवा के लिए केंद्र बिंदु बनकर उभरा, जहां स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभाया गया।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment