(बिलासपुर) छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमारी, एसईसीएल से जुड़ी शिकायत बनी वजह
- 14-Jul-25 05:35 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की कार्रवाई शुरू हो गई है। ताजा जानकारी के अनुसार, विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। इनमें बिलासपुर समेत कई अन्य शहर शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) से जुड़ी एक शिकायत के आधार पर की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि कुछ संस्थानों और व्यक्तियों के वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत यह छापेमारी की गई है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम संबंधित दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुटी है। आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन मामले में आगे और खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...