(बिलासपुर) छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का आंदोलन तेज, आज विधानसभा का करेंगे घेराव’

  • 17-Jul-25 06:25 AM

 

बिलासपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत 16,000 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। बुधवार को पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन के बाद अब ये कर्मचारी आज, 17 जुलाई को राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे।

संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण, ग्रेड-पे, मेडिकल अवकाश, सार्वजनिक स्वास्थ्य कैडर की स्थापना सहित कुल 10 प्रमुख मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया कि ये कर्मी बीते दो दशकों से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभाले हुए हैं, फिर भी उन्हें स्थायी नहीं किया गया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कोरोना महामारी के समय इन कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दी थीं, जिनमें कई ने अपनी जान भी गंवा दी।

संघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो यह आंदोलन और उग्र होगा, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
बंछोर
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment