(बिलासपुर) जादू-टोना के शक में बेटे ने की कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या

  • 20-Sep-25 01:16 AM

बिलासपुर, 20 सितबंर (आरएनएस)। बिलासपुर जिलेे के चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गाँव में एक व्यक्ति ने जादू-टोना के अंधविश्वास में अपनी ही माँ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सरवानी गाँव का रहने वाला विष्णु केवट अपने बच्चों की लगातार बिगड़ती तबीयत से परेशान था। उसने इस समस्या का समाधान खोजने के लिए एक तांत्रिक का सहारा लिया। तांत्रिक ने उसे बताया कि बच्चों की बीमारी का कारण उसकी माँ द्वारा किया गया जादू-टोना है। तांत्रिक की बातों में आकर और अंधविश्वास से ग्रस्त होकर विष्णु ने एक धारदार कुल्हाड़ी से अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद, वह खुद ही कुल्हाड़ी लेकर चकरभाठा थाने पहुँचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी माँ के जादू-टोना के कारण ही उसके बच्चे बीमार रहते थे, और बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment