(बिलासपुर) टीसी मांगने गई छात्रा और कॉलेज प्राचार्य के बीच विवाद, मारपीट का आरोप, मामला पहुंचा थाने
- 11-Jul-25 06:22 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। रतनपुर स्थित बीआर साव कॉलेज में टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) लेने पहुंची छात्रा और कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य के बीच जमकर विवाद हो गया। छात्रा का आरोप है कि फीस जमा न कर पाने के कारण जब वह टीसी लेने कॉलेज पहुंची, तो प्राचार्य ने उससे अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव ने वर्ष 2021-22 में खेल कोटे के तहत बीआर साव कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था और 2022-23 तक पढ़ाई की। तीसरे वर्ष की फीस अधिक होने के कारण वह इसे जमा नहीं कर सकी। इसी कारण उसने कॉलेज से टीसी लेने का निर्णय लिया। अंकिता के मुताबिक, जब वह टीसी के लिए पहले दिन कॉलेज पहुंची, तो प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसे किसी और दिन आने की बात कही। इसके बाद बुधवार को जब वह दोबारा कॉलेज पहुंची, तो टीसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान प्राचार्य ने गुस्से में आकर छात्रा को थप्पड़ मार दिया। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज के ही एक शिक्षक रमेश साहू ने भी उसके साथ दुव्र्यवहार किया। घटना के समय छात्रा के साथ उसके परिजन भी कॉलेज में मौजूद थे। उन्होंने मौके पर ही वीडियो बनाकर मारपीट के प्रमाण एकत्रित किए और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर जानकारी दी। बाद में रतनपुर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई। रतनपुर थाना प्रभारी (टीआई) नरेश चौहान ने बताया कि छात्रा और कॉलेज प्रशासन के बीच टीसी को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी ओर से लिखित शिकायत दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...