(बिलासपुर) ट्रैवल कंपनियों ने 40 लाख की धोखाधड़ी की, पुलिस विभाग में गाडिय़ां लगाने का दिया था झांसा

  • 14-Sep-25 05:54 AM


बिलासपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस विभाग में वाहन लगाने का लालच देकर करीब 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोगों को हर महीने मोटी कमाई का झांसा देकर ठगी की साजिश रची। इस धोखाधड़ी का शिकार करीब 20 लोग हुए हैं।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां की पल्लवी ट्रेवल्स और राधा रानी ट्रेवल्स नामक दो ट्रेवल एजेंसियों के मालिकों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी बोलेरो, स्कॉर्पियो और इनोवा गाडिय़ां पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए लगाई जाएंगी, जिससे हर महीने उन्हें अच्छा खासा किराया मिलेगा। इस झांसे में आकर लोगों ने एजेंसियों को भारी डिपॉजिट रकम दी, जो कि कुछ ऑनलाइन और कुछ नकद में लिया गया। लेकिन बाद में न तो गाडिय़ां पुलिस विभाग में लगाई गईं और न ही किराया दिया गया। आरोपियों ने कुछ गाडिय़ां अपने निजी उपयोग में ले लीं और पीडि़तों से किया गया वादा पूरा नहीं किया। जब लंबे समय तक कोई भुगतान नहीं मिला, तब पीडि़तों ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले का एक आरोपी पहले से जेल में बंद है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पीडि़तों का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई एजेंसियों को दी थी और अब न्याय की उम्मीद में हैं।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment