(बिलासपुर) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चलाई 170 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन पर बने वार रूम और विशेष होल्डिंग एरिया

  • 23-Oct-25 05:24 AM


बिलासपुर, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन ने कुल 170 फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस और मेमू/पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही अन्य रेलवे जोनों द्वारा चलाई जा रही 223 विशेष ट्रेनें भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रूट से होकर गुजरेंगी।
यात्रियों की बढ़ती आवाजाही पर नजऱ रखने के लिए रेलवे मुख्यालय और सभी मंडलों में वार रूम स्थापित किए गए हैं, जहाँ से 24 घंटे स्टेशनों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है, वहीं सुरक्षा नियंत्रण कक्षों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरों से प्रमुख स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिए बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, इतवारी, रायगढ़ और शहडोल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि बिलासपुर स्टेशन पर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए दो अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहाँ खानपान, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment