(बिलासपुर) धर्मांतरण को लेकर विवाद, प्रार्थना सभा पर विरोध

  • 14-Jul-25 05:18 AM


बिलासपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। बिलासपुर जिले के भरनी गांव (थाना सकरी) में रविवार को एक प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण की आशंका को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि इस प्रार्थना सभा का आयोजन नशा मुक्ति के नाम पर किया गया था, लेकिन इसका असली उद्देश्य लोगों को मानसिक रूप से प्रभावित करके धर्म परिवर्तन करना था। जैसे ही यह जानकारी हिंदू संगठनों को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा के मद्देनजर कुछ लोगों के खिलाफ  प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बंछोर
०००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment