(बिलासपुर) नवरात्री में महामाया मंदिर में चाकूबाजी करने वाला आरोपी पकड़ाया

  • 06-Oct-25 03:19 AM

बिलासपुर, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। शारदीय नवरात्रि में सप्तमी के दिन रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में चाकू से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में घायल व्यक्ति द्वारा आरोपी को ना पहचान पाने की वजह से आरोपी अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर था जिसे ,मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर पकड़ा गया तथा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया।
बता दें कि हमले मे घायल नवीन गुप्ता ने थाना रतनपुर मे एफआईआर दर्ज कराया था कि दिनांक 30.09.2025 की देर रात वह महामाया मंदिर कलश भवन के उपर छत में ड्यूटी में था, उसी समय एक आरोपी बिलजी तार के किनारे बैठा था। जिसे वहाँ बैठने मना करने पर आरोपी द्वारा तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो बोलते हुए हत्या करने की नीयत से चाकू से नवीन गुप्ता नामक के पेट में मार दिया। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध  धारा 109 भा.न्या.स का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिससे हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया और उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने आरोप स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर  ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया,उससे घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय पहना कपडा को जप्त किया गया । प्रकरण में 25, 27 आम्र्स एक्ट भी जोड़ा गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment